ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : जिले में कोविड से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम
सभी विकासखण्डों में निःशुल्क जांच के लिए बनाये गए कीओस्क सेंटर

कोरिया :  कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में कोविड से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की आशंका होने पर जांच कराने के लिए कीओस्क सेंटर बनाये गए है, यहां कार्यालयीन समय में कोई भी व्यक्ति जाकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं।
 
उक्त जानकारी देते हुए सीएमएचओ ने बताया कि कीओस्क सेंटर जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में सेंटर प्रभारी डॉ. ए.के. चैहान मो.नं.7000787376 एवं लैब टेक्निषियन श्री राधेश्याम चैरसिया मो.नं. 9165382955 होंगे। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. ए.के. करण मो.नं.9926130724 एवं लैब टेक्निषियन सुश्री सोनम साहू मो.नं.8889971537, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में कीओस्क सेंटर प्रभारी डाॅ. एस.के. तिवारी मो.नं. 7000603486 एवं लैब टेक्निषियन श्री पी. स्लोमन मो.नं. 9424257674, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. आर.पी. सिंह मो.नं.9098910010 एवं लैब टेक्निषियन श्रीमति साधना गुप्ता 7049329824, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़गवां में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. एस. कुजूर मो.नं.9926169128 एवं लैब टेक्निषियन श्री कमलेश कुमार मो.नं. 8839563065, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. रमन सिंह मो.नं. 9630563567 एवं लैब टेक्निषियन श्री रूखसार अंसारी मो.नं. 9111413909, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. प्रसुन्न टोप्पो मो.नं.8770910440 एवं लैब टेक्निषियन श्री बंटी पैकरा मो.नं. 7999936513 तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहील में कीओस्क सेंटर प्रभारी डॉ. पी.के. दत्ता मो.नं.9039871645 एवं लैब टेक्निषियन निशा कश्यप मो.नं. 882764827 से संपर्क कर जांच करा सकते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook