ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद:  खेती-किसानी के उपयोगी सामग्री निर्धारित दर  से अधिक दर पर बिक्री करने पर दुकान सील
महासमुंद: कृषि सेवा केन्द्र ग्राम झलप द्वारा खेती-किसानी की सामग्री रासायनिक खाद, उर्वरक आदि निर्धारित दर (एमआरपी) से अधिक दर पर  बेचने पर  दुकान को सील किया गया। दुकान से 1,47,532 मूल्य के सामान की जब्ती करके दुकानदार को सुपुर्द किया गया। 
 
    अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि ग्राम झलप स्थित कृषि सेवा केन्द्र के दुकानदार  द्वारा खेती के उपयोग में आने वाली खाद आदि सामग्री निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री करने की शिकायत मिली थी। जिसकी वास्तविक स्थित का पता लगाने के लिए उन्होंने नायब तहसीलदार श्री सूरज बंछोर को ज़िम्मेदारी दी गई । नायब तहसीलदार श्री  बंछोर ने प्रकरण पर तुरंत कार्यवाही की। उन्होंने एक किसान को खाद लेने भेजा जिसे निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद की बोरी (कट्टा) दिया गया। यानि शिकायत सही  पाए जाने पर दुकान को सील किया गया है। श्री नायब तहसीलदार श्री  बंछोर के साथ तीन पटवारी और कोतवार भी साथ थे। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook