ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया: विधायक मनेन्द्रगढ की अनुषंसा पर कलेक्टर ने दी 17 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति

कोरिया:  विधायक मनेन्द्रगढ डाॅ विनय जायसवाल की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 17 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत कौडीमार, कटकोना, जरौंधा, मेरो, मुकुन्दपुर, बरमपुर, आमाडांड, छोटेकलुआ तथा ग्राम पंचायत कदरेंवा में गौठान में षेड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बरदर तिवारीपारा एवं भीमापारा में मंच निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बेलबहरा में रंगमंच निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत खडगवां पशु चिकित्सालय में अहाता निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत जरौंधा में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए नियुक्त क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook