किर्गिस्तान से लौटे एमएमबीएस स्टूडेंट सहित चार कोरोना पॉजिटिव मिले
कोरबा : किर्गिस्तान से लौटे एमएमबीएस स्टूडेंट सहित चार कोरोना पॉजिटिव मिले नगर निगम कोरबा का एक कर्मचारी भी शामिल तीन पुरुष और एक महिला संक्रमितों में शामिल दो संक्रमित मुजफ्फरपुर बिहार से कोरबा लौटे...होटल विश्राम रिजेंसी और मिनीमाता गर्ल्स कोरेन्टीन सेंटर में ठहरे थे तीन पॉजिटिव सभी को कोरबा कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी
अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 416 इलाज के बाद ठीक हुए -366 एक्टिव केस-50
Leave A Comment