ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने जिले के कंटेनमेन जोन को छोड़कर रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6बजे तक सभी दुकानें खोलने की दी अनुमति
बाकी दिनों में भी दुकानें सुबह 6बजे शाम 6बजे तक संचालित होगी
पत्थलगांव 2 अगस्त से कंटेनमेनजोन से बाहर

जशपुर:  कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कोरोनावायरस संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए और त्योहार के मद्देनजर लोगों की सुविधा के लिए जशपुर जिले में बनेे कंटेनमेन जोन को छोड़कर कपड़ा राखी दुकान मिठाई दुकान अन्य इलेक्ट्रॉनिक दुकानें एवं अन्य दुकानों को  रविवार को 2 अगस्त 2020को  सुबह 6 बजे से शाम 6बजे तक खोली जा सकती है उन्होंने कहा कि पत्थलगांव 2 अगस्त 2020से कंटेनमेनजोन से बाहर होगा  है । बाकी दिनों भी सुबह 6बजे से शाम 6बजे  दुकानें संचालित होगी। दुकानदारों और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा मास्क लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि नियम का उल्लघंन करने वाले पर महामारी अधिनियम के तहत कारवाही की जाएगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook