अवकाश के दिन भी सुबह 10 से 12 बजे तक खुला रहेगा सरकारी अस्पताल
महासमुन्द : कोरोना वायरस के संक्रामक दौर में भी जिला प्रशासन और पुलिस बल के साथ चौबीसों घंटे निर्बाध सेवाओं में जुटा है स्वास्थ्य महकमा। एक से तीन अगस्त 2020 तक लगातार तीन दिवसीय शासकीय अवकाश होने के बावजूद शनिवार यानी एक अगस्त को जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित नहीं होंगी। इस सम्बंध में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के.परदल ने बताया कि एक अगस्त 2020 की सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जिला चिकित्सालय में बह्य रोगी विभाग की सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। संलग्न स्वास्थ्यकर्मियों लिए उन्होंने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान गैर संचारी रोग, अस्थि रोग, नाक-कान-गला, प्रसूति जांच एवं उपचार, शिशु स्वास्थ्य, मानसिक रोग, त्वचा, क्षय एवं कुष्ठ रोग सहित तम्बाकू नियंत्रण जैसी चिकित्सकीय सेवाएं जारी रहेंगी।
अवकाश के दिन भी खुल रहे ओ.पी.डी. में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आमजन को सुबह दस से बारह बजे तक आना होगा। इसके लिए पूर्व से की गई तैयारियों में पंजीयन आयु वर्ग अनुसार पृथक काउन्टरों सहित लैब जांच व आवश्यक दवा वितरण के लिए पर्याप्त भंडारण एवं समुचित व्यवस्था कर ली गई है। क्योंकि शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार वर्तमान में जिला स्तर पर भी नगरीय क्षेत्र में लॉक डाउन लागू है। ऐसे में, अनिवार्यता होने पर ही उक्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील की गई है। दूसरी ओर, पूर्व के दिनों की भांति ही अवकाश के तीनों दिवसों में आपातकालीन सेवाएं यथावत जारी रहेगी।
Leave A Comment