नांदघाट एवं मारो मे लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही
बेमतरा: निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खुला रखने के कारण दुकानदारों पर 21100रु. का जुर्माना लगाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ द्वारा निर्धारित समय के बाद भी दुकान खुला रखने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है। नवागढ़ मारो एवं नांदघाट के दुकानदारों के उपर यह जुर्माना लगाया गया। नवागढ़ मे 8000रु. एवं नगर पंचायत मुख्यालय मारो के दुकानदारों पर 2100रु. का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह नांदघाट मे 11000रु. का जुर्माना शामिल है। नांदघाट मे बस स्टैंड चैक मे राहगीरों को मास्क बांटकर कोरोना से बचने जागरुक किया गया, साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा उपतहसील कार्यालय नांदघाट का औचक निरीक्षण कर न्यायालय के प्रकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया।
Leave A Comment