ब्रेकिंग न्यूज़

 किराना दुकानो में बिकेंगी राखियां, सुबह छह से दस बजे तक खुलेंगी दुकानें
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जारी किए निर्देश घर पर मूर्ति स्थापित करने भी लेनी होगी अनुमति 

कोरबा: कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए नगरीय क्षेत्रो में जारी लाॅकडाउन अवधि के दौरान रक्षाबंधन त्यौहार के लिए राखियां किराना दुकानों में बिकेंगी। लाॅकडाउन में सभी किराना दुकानें और खाद्य पदार्थों का चिल्हर और थोक व्यापार करने वाली दुकाने तथा संस्थाएं लाॅकडाउन अवधि में सुबह छह बजे से दस बजे तक ही खुलेंगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लाॅकडाउन से संबंधित प्रतिबंधात्मक निर्देशो में संशोधन कर नए निर्देश जारी कर दिए है। लाॅकडाउन अवधि के किराना दुकानो में राखी त्यौहार में उपयोग आनेे वाली अन्य सामग्रियां भी बेची जाएंगी। इसके साथ ही लाॅकडाउन अवधि में पेट्रोल पंप अब सुबह छह बजे से रात्रि नौ बजे तक खुले रहेंगे। एलपीजी गैस विक्रय परिवहन और भण्डारण सम्बंधी गतिविधियां सुबह छह से रात्रि नौ बजे तक हो सकेंगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook