नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय बिगाड़ सकते है समीकरण
TNIS- श्यामनारायण गुप्ता
पत्थलगाव : नगरीय निकाय चुनाव के लिए पत्थलगांव नगर पंचायत के सभी वार्डो से भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार लगभग तय हो चुके है वार्डों में चुनावी माहौल को देखते हुए कांग्रेस. भाजपा व अन्य दलों से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग मतदाताओं को अपने पक्ष में करने सक्रिय हैं। वार्ड की गतिविधियों में लगातार भागीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही अपने आका नेताओं की रोज गणेश परिक्रमा भी कर रहे हैं ताकि उनकी टिकट पक्की हो सके। वहीं पत्थलगांव के दो वार्ड से कांग्रेस प्रत्यासी का चयन काफी मुशकिल नजर आ रहा है यही वजह है कि यहां के वार्ड नंबर पांच व दस से अभी तक किसी भी कांग्रेसी उम्मीदवार का नाम सामने नही आ सका है।
कांग्रेस को सबसे ज्यादा उहाफोह कि स्थिति का सामना यहां के वार्ड नंबर पांच के लिए करना पड़ रहा है यह वार्ड जो अनारक्षित महिला सीट इस सामान्य महिला वर्ग के लिए जहां भाजपा ने अपना पत्ता खोलते हुए पुर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा को मैदान मे उतारा है वहीं कांग्रेस इस वार्ड से अपने उम्मीदवार की तलाशी मे जुटी हुई है।लोगों के मध्य चर्चा का विषय है कि जिस वार्ड से वरिष्ठ नेता एल्डरमैन है साथ ही इसी वार्ड मे कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष व पुर्व युंका अध्यक्ष समेत प्रदेश सचिव व कई दिग्गज वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का निवास है वहां से एक सामान्य महिला उम्मीदवार को ढुढ पाने मे असर्मथ महसुस कर रही कांग्रेस के लिए घर मे छोरा गली मे ढिंढोरा वाली कहावत चरिर्ताथ होती नजर आ रही है।
टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद सकते हैं दावेदार
पत्थलगांव के पन्द्रह वार्डों में से कई वार्डों में पार्षद टिकट मांगने वालों की भीड़ के कारण कांग्रेस और भाजपा में एक अनार सौ बीमार की स्थिति है। 30 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। दो.तीन बाद ही कांग्रेस और भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में टिकट कटने के बाद पूर्व में नामांकन भर चुके लोगों को मनाकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में करना दोनों ही दलों के नेताओं के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में कुछ वार्डों के दावेदार उतर सकते हैं।नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद पत्थलगांव नगर पंचायत के वार्डों में चुनावी चर्चा तेज हो गई है। लोग कांग्रेस और भाजपा से किसे टिकट मिल रही हैए इस बात की चर्चा जोरशोर से कर रहे हैं।
कुछ वार्डों में जनता कांग्रेस छगजे द्वारा प्रत्याशी उतारने की भी बात लोगों की जुबान पर है। माना जा रहा है की वार्ड नबर चार से कांग्रेस युवा नेता जनार्दन पंकज व नो नबर से कांग्रेस समर्थक युवा भरत बंजारा एव दस नम्बर से भाजपा नेता रम्मू शर्मा व ग्यारह नम्बर से कांग्रेस युवा नेता रामकिशन यादव साथ ही बारह नम्बर से कांग्रेस नेत्री उमा बंजारे व तेरह नबर से भाजपा नेता श्यामनारायण गुप्ता व पन्द्रह नम्बर से भाजपा नेता पुनीत या बालकुमार इन सभी नेताओ में जिसका भी पार्टी से टिकट कन्फर्म नही होगा सभी लोग निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये है इसके अलावा चौदह नम्बर वार्ड से युवा पत्रकार नीरज गुप्ता भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में कूदकर भाजपा कांग्रेस प्रत्यासियो के लिए मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहे है
Leave A Comment