कलेक्टर श्री जैन ने ली बैठक, कहा-प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले के सभी लाभान्वित किसानों को प्रदान करें किसान क्रेडिट कार्ड
महासमुन्द : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा की समस्त प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले के सभी लाभान्वित किसानों को शत्-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाना है। इसके लिए सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर पर बैंकर्स की बैठक ले लेवें। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाकर कार्रवाई प्रारंभ करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि कई किसानों को इसके तहत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया है, जो सक्रिय नही है, उन सभी को सक्रिय कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अंतर्गत अब किसानों को पशुपालन एवं मछलीपालन के लिए भी ऋण उपलब्ध हो सकेगा। बैठकों में विभागीय अधिकारी भी उपस्थित होकर मार्गदर्शन देंगे। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने लोक सेवा गारंटी, मुख्यमंत्री जनचौपाल, पीएम पोर्टल, पीजीएन सहित कलेक्टर जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों में अनुपयोगी, स्क्रैप आदि का विक्रय कर निराकरण कराया जाना है। इसके लिए सभी विभाग निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कार्रवाई पूरा कराएं। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान ई-कोर्ट, ई-रजिस्ट्री का विधिवत पंजी कराने तथा राजस्व अभिलेखों के दुरूस्तीकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि भूमि डायवर्सन के लिए शासन द्वारा चार फरवरी 2020 को नई अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें भू-भाटक की नई दरें लागू की गई है। इसके लिए उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि जिला चिकित्सालय में आगामी 24 फरवरी 2020 से डायलिसिस मशीन चालू हो जाएगा और इसका लाभ मरीजों को मिल सकेगा। बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि नव-आरोग्यम के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही है। इसका लाभ जिले के मरीजों को अधिक से अधिक मिल सके इसके लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्डों में आम-जन को देवें। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में नव-जीवन केन्द्र स्थापित किए गए है, इन्हें सक्रिय रखने के साथ वहां उपस्थित पंजी एवं निरीक्षण पंजी भी रखा जाना सुनिश्चित करें। समय-समय पर जिला स्तरीय अधिकारीगण इनका निरीक्षण भी करते रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment