ब्रेकिंग न्यूज़

 विधायक मनेन्द्रगढ की अनुषंसा पर कलेक्टर ने दी 36.30 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति
कोरिया: विधायक मनेन्द्रगढ डाॅ विनय जायसवाल की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 36 लाख 30 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत झगराखाण्ड में वार्ड न0 15 कैंटीन के पास एवं वार्ड न0 1 सेन घर के पास सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप एवं हैण्डपंप खनन कार्य किया जायेगा।
 
इसी तरह विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत उधनापुर में वार्ड न0 11 हसदेव पारा एवं वार्ड न0 10 पूरन सिंह रामचन्द्र के घर के बीच में, ग्राम पंचायत आमाडांड में बदन सिंह के घर के पास बरेली पारा, ग्राम पंचायत मेरो में मंडलपारा, ग्राम पंचायत कंदरेवा में पण्डोपारा एवं हरिजनपारा, ग्राम पंचायत मुकुन्दपुर में वार्ड न0 10 बलसोत्ता में स्कूलपारा रामनाथ के घर के पास एवं वार्ड न0 9 भगवान सिंह के घर के पास, ग्राम पंचायत कौडीमार में हरिजनपारा, ग्राम पंचायत छोटेकलुआ में अटल चैक चैराहा, ग्राम पंचायत बोडेमुडा में झरनापारा रनसाय के घर के पास एवं ठिहाईपारा बलराम के घर के पास, ग्राम पंचायत धवलपुर में पतेरापारा विश्णु के घर के पास एवं हरिजनपारा षिवषंकर व गौरीषंकर घर के बीच में गुड्डू के घर के पास, ग्राम पंचायत पेन्ड्री में समय लाल के घर के पास एवं महीपाल घर के पास, ग्राम पंचायत मेन्ड्रा में हरिजनपारा मोहल्ले में लीलावती के घर के पास, ग्राम पंचायत पैनारी में डोमनीपारा, ग्राम पंचायत रतनपुर में देवल्ला के पास एवं बैगापारा, ग्राम पंचायत पोंडीडीह में गुलाब महाराज घर के पास, ग्राम पंचायत पीपरबहरा में खैरवाही मोहल्ला एवं पटेलपारा बच्चू सिंह के घर के पास, ग्राम पंचायत कोडांगी में महादेवडांड पारा देव सिंह घर के पास एवं संजय घर के पास, ग्राम पंचायत मझौली में सिटकापारा चैतराम अगरिया के घर के पास एवं माझापारा में ईष्वर सिंह के घर के पास तथा ग्राम पंचायत कोडा में मिथलेष दुबे के घर के पास नलकूप एवं हैण्डपंप खनन कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए नियुक्त क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook