ब्रेकिंग न्यूज़

  जशपुरनगर : रोजगार व्यवसाय के लिए 13 हितग्राहियों को 31 लाख का ऋण

जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में रोजगार व्यवसाय की विभिन्न  योजनाओं के अंतर्गत 13 हितग्राहियों का चयन लाटरी के माध्यम से किया गया। चयनित हितग्राहियो ंको समय के व्यवसाय के लिए कुल 31 लाख रुपए का लोन बैंकों के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा।

बैठक में अंत्यावसायी विकास समिति द्वारा निगम की गुड्स कैरियर योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति के हितग्राही अनुदीपन मिंज को 6.38 लाख, कैरियर व्हीकल योजनांतर्गत अमित तिर्की को 6.085 लाख, स्मॉल बिजनेस योजना के तहत् प्रतीमा खलखो एवं सुधीर मिंज को 3-3 लाख रुपए तथा सचिन्द्रपैंकरा को 2 लाख श्रीमती तारमणी एवं जगदीश कुमार को 1-1 लाख रुपए, ई-रिक्शा योजना के अंतर्गत मुलूक राम को 1.45 लाख, लघु व्यवसाय योजना के लिए बोधी राम चैहान को तीन लाख रुपए तथा स्वामी को 1 लाख रुपए अल्पसंख्यक टर्म लोनयोजना के अंतर्गत तरन्नुम परवीण को 1 लाख रुपए तथा आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत फुलवती भगत एवं गायत्री पैंकरा को 1-1 लाख रुपए का ़ऋण दिया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook