ब्रेकिंग न्यूज़

  बेमेतरा: स्वामी हक प्रदाय
बेमेतरा: -छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर द्वारा निर्देश जारी किया गया है, कि 20 अगस्त 2017 के पूर्व शासकीय भूमि पर अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन/शासकीय भूमि का आबंटन वार्षिक भू भाटक के निर्धारण एवं वसूली की प्रक्रिया के अंतर्गत उनके द्वारा काबिज शासकीय भूमि को सशुल्क भूमि स्वामी हक मे किया जाना है ।
 
    उक्त निर्देश के अनुक्रम मे जिला बेमेतरा अंतर्गत आज शनिवार को तहसील बेमेतरा में श्रीमती कुंती तिवारी पति प्रफुल्ल तिवारी निवासी वार्ड न. 04 बेमेतरा एवं श्री प्रफुल्ल तिवारी पिता श्री रमेश तिवारी निवासी वार्ड न. 04 बेमेतरा को क्रमशः 800 व 400 वर्गफीट को आवासीय/व्यावसायिक प्रयोजन हेतु शासकीय भूखण्ड का भूमिस्वामी हक अपर कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। जिसमे कुल राशि रू. 2963845/- (उनतीस लाख तिरसठ हजार आठ सौ पैतालिस रू. मात्र) शासकीय कोष मे जमा किया गया है। शेष प्रकरण समुचित कार्यवाही हेतु प्रक्रियाधीन है । इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह, श्री आशुतोष गुप्ता सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं हल्का पटवारी श्री भूपेन्द्र सिन्हा उपस्थित रहे ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook