ब्रेकिंग न्यूज़

 सविप्रा उपाध्यक्ष कमरो ने मैराथन दौड को हरी झंडी दिखाकर किया प्रारम्भ, जिला स्तरीय मैराथन दौड़ संपन्न
कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आज जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन संपन्न हुआ। जहां मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्री गुलाब कमरो ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को प्रारम्भ किया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरिया के तत्वाधान में जिले में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन रामानुज मिनी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में़ नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल भी शामिल हुए।

मुख्य अतिथि श्री कमरो ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के इस आयोजन की प्रशंसा की व सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुुए सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। राजगीत अरपा पैरी के धार से जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रारंभ हुई। जिसमें पुरुष वर्ग हेतु 20 किमी व महिला वर्ग हेतु 10 किमी की दूरी निर्धारित की गई थी। पुरूष वर्ग में विकासखंड सोनहत के संतोष राजवाड़े प्रथम एवं महिला वर्ग में भी सोनहत की ही संगीता राजवाड़े प्रथम स्थान पर रही। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा 5-5 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार दूसरे से दसवें स्थान पर रहे दोनो वर्गों के प्रतिभागियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार राशि, ट्राफी व मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

इस आयोजन में एसडीएम बैकुंठपुर श्री ए एस पैकरा, एस डी एम सोनहत श्री कौशल तेंदुलकर, डिप्टी कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर एवं बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षिकायें, पी टी आई, शैक्षिक समन्वयक, भरतपुर सोनहत, मनेन्द्रगढ,़ खड़गंवा व बैकुंठपुर के नोडल अधिकारी, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook