ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा: नपं. मारो आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी
बेमेतरा 24 जुलाई 2020ः-छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जिले के नगर पंचायत मारो के आम निर्वाचन 2020 कराये जाने हेतु निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने के संबंध में जारी किया गया है। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, शिव अनंत तायल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (रा.), नवागढ़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार नवागढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर ,बेमेतरा को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
 
    फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने की कार्यवाही दो चरण में संपादित की जायेगी। प्रथम चरण में प्रांरभिक फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाना, प्रचलित परिसीमन के आधार पर वार्डवार मार्किंग कर कम्प्यूटराईजेशन करना तथा उसका मुद्रण कराने का कार्य किया जायेगा। प्रथम चरण की कार्यवाही 30 जुलाई 2020 से 04 सितम्बर 2020 तक पूर्ण किया जायेगा।
 
    द्वितीय चरण में 09 सितम्बर 2020 को निर्वाचक नामावली का प्रांरभिक प्रकाशन कर दावा आपत्ति प्राप्त की जावेगी। दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 सितम्बर 2020 अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित की गई है। दावा आर्पित्त का निराकरण  23 सितम्बर 2020 तक किया जायेगा। दावा आर्पित्त के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के पाॅच दिवस की भीतर की जावेगी। परिवर्धन, विलोपन, संशोधन फार्मो की साफ्टवेयर में एंट्री का कार्य 03 अक्टूबर 2020 तक किया जाकर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2020 को किया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook