ब्रेकिंग न्यूज़

 सुपोषण अभियान के तहत मध्यम एवं गम्भीर कुपोषित बच्चों को गरम भोजन एवं खिचडी प्रदाय
बेमेतरा :- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 06 माह से 03 वर्ष के मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित किये जाने अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में हितग्राहियों को गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय का कार्य जिले मे प्रारंभ किया गया है। बच्चों को प्रतिदिन 100 ग्राम खिचड़ी दिया जावेगा, साथ ही शिशुवती माताओं को व गंभीर एनिमिक माताओं को 250 ग्राम गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय किया जा रहा है ताकि बच्चे सुपोषण की ओर अग्रसर हो सके व माताओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उक्त कार्य एन.आर.एल.एम. के समूह व स्थानीय स्व सहायता समूह को सौंपा गया है। जिले की 6 बाल विकास परियोजनाओं में प्रतिकात्मक रूप से गरम भोजन प्रदाय का कार्य प्रारंभ किया गया। परियोजना बेरला, बेमेतरा, साजा, नवागढ़, नांदघाट, खण्डसरा की परियोजनाओं में 619 शिशुवती महिलाओं को व 10 गंभीर एनीमिक महिलाओं को एवं 06 माह से 03 वर्ष के 463 मध्यम कुपोषित बच्चों एवं 91 गंभीर कुपोषित बच्चों को गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय की जा रही है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा ने कल धनगांव खण्डसरा प्रवास के दौरान इस अभियान का अवलोकन किया।  इसके अलावा उन्होने बेमेतरा शहर के आंगनबाडी केन्द्र का भी अवलोकन किया। उपरोक्त कार्य से ग्रामीण महिलाओं में अत्यंत हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है व महिला एवं बच्चे स्वेच्छा से आंगनबाड़ी केन्द्र में आकर गरम भोजन खिचड़ी का सेवन कर रहे है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook