ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद के ग्राम बरोंडा बाजार में वर्ली आर्ट से सजा धान का चबूतरा
डाॅ मित्तल ने जनपद पंचायत के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश
कोई वर्णन उपलब्ध नहीं है.

महासमुंद:  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने सी.जी. स्वान के वीडियों कांन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी के अनुविभागीय अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायकों से जिले में चल रहें निर्माण कार्य जैसे चबुतरा, गौठान निर्माण एवं गोधन न्याय योजना के बारें में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश।
कोई वर्णन उपलब्ध नहीं है.
 
अधिकारियों ने बताया कि महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बरोण्डाबाजार के धान उपार्जन केन्द्र बरोंडा बाजार में  4 धान चबूतरा को पूर्ण किया जा चुका हैं। इस कार्य को वहां के सरपंच, उप सरपंच एवं सचिव द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ कराया गया है। इससे वहां के किसानों एवं ग्रामीणों में काफी उत्साह बना हुआ है। इस पर डॉ मित्तल ने तकनीकी  सहायक सुनीता चंद्रा के कार्यांे की सराहना की और सभी तकनीकी सहायकों से कहा सभी चबूतरों को इसी तरह सुन्दर बनाएं। समीक्षा के दौरान डाॅ. मित्तल नेे निर्माणाधीन चबुतरें निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा कराने निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री भोला प्रसाद चन्द्राकर, ए.पी.ओ. श्री प्रथम अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook