ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : शहरी क्षेत्रों के गौठानों में संलग्न स्वयं सहायता समूह का प्रशिक्षण 24 जुलाई 2020 को
कोरिया : कृशि विभाग के उप संचालक ने आज यहां बताया कि शहरी क्षेत्रों में स्थापित गौठानों में संलग्न स्वयं सहायता समूह के प्रशिक्षण का आयोजन सभी नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों में दिनांक 24 जुलाई 2020 को प्रशिक्षण आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
 
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी सुराजी गाँव योजना नरवा, गरुवा, घुरवा एवं बाड़ी (छळळठ ) योजनान्तर्गत जिले में प्रथम चरण में 45 गौठानों का निर्माण किया गया है। सभी 45 गौठानों में गठित गौठान समिति एवं गौठान में संलग्न स्वयं सहायता समूह के तकनिकी क्षमता विकास एवं कार्य कुशलता को बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव छ.ग. शासन के निर्देशानुसार संचालक कृषि छ.ग. रायपुर द्वारा निर्धारित तिथि 13 से 17 जुलाई 2020 तक सभी गौठानों में गोबर, फसल एवं अन्य जैविक अवशेष एकत्रीकरण, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण पैकेजिंग, भंडारण एवं विपणन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं पशुपालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण के सक्रीय भागीदारी कर समिति एवं समूह को आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।
          
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook