ब्रेकिंग न्यूज़

 मत्स्य कृषकों का दल अध्ययन भ्रमण पर कोलकाता रवाना
बलरामपुर : राज्य सरकार की योजना प्रगतिशील मत्स्य कृषकों को राज्य से बाहर अध्ययन भ्रमण योजना के अंतर्गत पांच दिवस के लिए जिले के 11 मत्स्य पालकों का दल अध्ययन भ्रमण पर पश्चिम बंगाल कोलकाता के लिए रवाना हुये।
सहायक संचालक मत्स्य श्री मूरत सिंह ने बताया कि विभागीय योजनान्तर्गत जिले के मत्स्य कृषकों को अध्ययन भ्रमण के लिए राज्य के बाहर ले जाया रहा है। भ्रमण के दौरान मत्स्य पालक मछली पालन की नई तकनीकी सीखने के साथ ही कोलकाता केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षण संस्थान में एक्वाकोनिक्स व सीवरेज मत्स्य पालन का अध्ययन व अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि मत्स्य कृषक मछली पालन उत्पादन संबंधी तथा अनुसंधान केन्द्र एवं कोलकाता डायमंड हार्वर के स्थानीय मछली बाजार का भ्रमण करेंगे तथा मार्केटिंग का गुण भी सीखेंगे। भ्रमण के लिए मत्स्य कृषक रामकृत राम, बसंत, उर्सिला, आलोक नाथ, अमृत, प्रदीप, राम अवध, अब्बू प्रकाश, रोशन, कमलेश एवं गौर विश्वास रवाना हुये।
 
  इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक बलरामपुर श्री रविशंकर पैंकरा, मत्स्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित मत्स्य पालन उपस्थित थे

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook