ब्रेकिंग न्यूज़

 विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से किया गया पुरस्कृत
बलरामपुर : विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित ग्राम दहेजवार से कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जिला महिला क्लब की सदस्य सहित युवा वर्ग एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के लिए 5 किलोमीटर तथा पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। मैराथन दौड़ समाप्ति के पश्चात् विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
 
मैराथन दौड़ पश्चात् कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए 23 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मैराथन दौड़ के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत् नरवा संवर्धन की चर्चा करते हुए कहा कि गांव में नरवा संवर्धन के तहत् नालों का विकास कर उसमें बारहमासी पानी की व्यवस्था करना है। कलेक्टर ने पर्यावरण के संतुलन हेतु विद्यार्थियों से पेड़ लगाने एवं पेड़ों को बचाने का संकल्प लेने को कहा। जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री विनय पैकरा ने कहा कि विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ के आयोजन का उद्देश्य समाज को नरवा संवर्धन के लिए जागरूक कर नरवा का विकास करना है। उन्होंने कहा कि नरवा संवर्धन के द्वारा हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। जनपद उपाध्यक्ष श्री भानू प्रताप दीक्षित ने दौड़ की महत्व को बताते हुए कहा कि हमें अच्छा जीवन के जीने के लिए अच्छी शिक्षा एवं अच्छा स्वास्थ्य की जरूरत होती है। उन्होंने प्रतिभगागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़ के साथ ही नियमित व्यायाम भी जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जन्म दिन पर प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा एवं पानी का उचित उपयोग करने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने मैराथन दौड़ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैराथन दौड़ की शुरूआत करने की प्रेरणा प्राचीन रोम के सैनिक फिडिपीडेस से मिली। जिन्होंने फारस पर रोम की जीत की खबर पहुंचाने के लिए एथेंस तक 26 मील की दौड़ बिना रुके लगाई थी। हालांकि जीत की खबर सुनाने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग प्रतिभागियों में प्रथम कुमारी प्रियंका सिह को 01 हजार रूपये, द्वितीय कुमारी पुष्पा को 500, तृतीय कुमारी श्वेता खाखा को 300 रूपये, चतुर्थ कुमारी मंगीता सिंह को 200 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार कु. सुकृता सिंह, कु. अंजली कुर्रे, कु. दिव्या सिंह, कु. पूजा सिंह, कु. अमृता सिंह एवं कु. प्रियांशु दास को 100-100 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरूष वर्ग में प्रथम मनोज सिंह को 01 हजार रूपये, द्वितीय अखलेश को 500, तृतीय द्विवेश को 300 रूपये, चतुर्थ संजय पुरी को 200 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार सुभाष कुमार, अशोक कुमार यादव, सत्यदीप सिंह, चन्द्र दयाल सिंह, धन सागर एवं विष्णु सिंह को 100-100 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविन्द राम, उपाध्यक्ष श्री नवीन गुप्ता, जिला महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रचना झा, महिला क्लब के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति बी. बैरागी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, विकासखण्ड स्तरीय युवा वर्ग सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook