फसल का उत्पादन बढ़ाने वर्मी कम्पोष्ट खाद का उपयोग जरुरी संसदीय सचिव श्री निषाद ने किया गोधन न्याय योजना का शुभारंभ
बेमेतरा 20 जुलाई 2020ः-प्रदेश के संसदीय सचिव श्री कुँवर सिंह निषाद ने बेरला विकासखण्ड के ग्राम रामपुर (भांड़) मे आज सोमवार को हरेली पर्व के दिन से गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आशीष छाबड़ा ने की। इस दौरान अतिथियों ने कृषि यंत्रों की पूजा की एवं फलदार पौधे लगाये। संसदीय सचिव श्री निषाद ने कहा कि गौठान समिति एंव महिला स्व-सहायता समूह गौठान गतिविधि से जुड़कर मुनाफा कमा सकते हैं। बकरी पालन, मछली पालन, साग-सब्जी का उत्पादन कर सकते हैं। किसानों को फसल का उत्पादन बढ़ाना है तो, वर्मी कम्पोष्ट खाद का उपयोग करना होगा। संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एक किसान का बेटा है, वे किसानों के दुखदर्द एवं पीड़ा को महसुस करते है। सरकार द्वारा वायदा किया गया था, कि धान खरीदी 2500 रु. प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 21 मई 2020 को किसानो के खाते मे राशि जारी की गई। इस राशि का उपयोग किसानो ने खरीफ फसल की खेती-बाड़ी मे किया। अब अगली किस्त का भुगतान राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त से किया जायेगा। जो खेतों के निंदाई के समय काम आयेगा। उन्होने कहा कि हरेली के दिन से प्रदेश मे त्यौहारो की परंपरा शुरु हो जाती है। छत्तीसगढ़ी बोली-भाखा की एक अलग पहचान है। अतिथियों ने चारा बीज का वितरण किया।
Leave A Comment