ब्रेकिंग न्यूज़

 ने समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनो का शीघ्र निराकरण के दिए निर्देष
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री जनचैपाल , कलेक्टर जनचैपाल एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निकारण की जानकारी ली। जन शिकायत निवारण विभाग (पी.जी.एन ) से प्राप्त पत्रो के निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से हाई/हायर सेकण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध मे जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास अधिकारी से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होने विधान सभा सत्र के प्रश्नों का जवाब समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को भी देवें।  
 
                कलेक्टर ने अपूर्ण कार्याें को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही अप्रारंभ कार्य को शीघ्र शुरु करने की कार्यवाही की जाए। उन्हाने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत आंगनबाड़ी पी.डी.एस. दुकान निर्माण का कार्य अधुरा है उसे शीघ्र पूरा करे। उन्हाने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुराजी गांव योजना के अंतर्गत ग्राम गौठान समितियों को आत्मनिर्भर बानाने के लिए कार्य करें। गौठान से जुडी महिलाओं का स्वसहायता समूह तैयार कर सब्जी उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट, केचुवा खाद निर्माण की विघि बताई जाए जिससे उनकी आमदनी मे वृद्धि हो। बैठक मे जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान जिला स्तर के अधिकरी, नगरीय निकाय के सी.एम.ओ. उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook