ब्रेकिंग न्यूज़

कैंसर मरीजों की निःशुल्क जांच करें विश्व प्रसिद्व डाॅक्टर्स 22 फरवरी 2020 से पहले जिला चिकित्सालय बेमेतरा में डाॅक्टर्स से परामर्श लेने मरीजों को कराना होगा पंजीयन

बेमेतरा : विश्व प्रसिद्व कैंसर स्पेशलिस्ट 01 दिवसीय जिला अस्पताल बेमेतरा में कैंसर मरीजों की जांच वं परामर्श दें। मरीजों को डाॅक्टर्स से परामर्श लेने के पूर्व अनिवार्य रुप से 20 फरवरी 2020 तक अपना पंजीयन कराना होगा। जिले में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे लोगो को राहत पहुचाने जिला अस्पताल में 22 फरवरी 2020 को बाॅम्बे के विश्व प्रसिद्व कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर दिनेश पेंडारकर वं उज्जैन मध्यप्रदेश से डाॅ.सी.एम.त्रिपाठी जिला अस्पताल बेमेतरा में पहुंच रहे है, जो सुबह 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक 02 घंटे ओ.पी.डी. में बैठकर मरीजों को निःशुल्क परामर्श देंगे।

       जिन कैंसर रोगियों का ईलाज अन्य चिकित्सालयों में चल रहा है वे सभी अपने पूर्व उपचार का संर्पू.ा दस्तावेज साथ लावें एवं निर्धारित तिथि तक अपना पंजीयन कराकर निःशुल्क परामर्श ले सकते है। जिला अस्पताल बेमेतरा में कैंसर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर द्वारा 01 दिवसीय निःशुल्क जांच एवं परामर्श ओ.पी.डी. खोले जाने एवं जिला चिकित्सालय बेमेतरा में कैंसर युनिट खोले जाने, कीमोथैरेपी प्रारंभ किये जाने से क्षेत्र में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों जो अन्य शहरों या महानगरों में जाकर डाॅटर से परामर्श लेते है उन्हे बड़ी राहत मिलेगी।

       पंजीयन कराये जाने हेतु जिला चिकित्सालय में ओ-पी-डी- पर्ची बनाने वाले काउंटर या जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 02 में डाॅ कुंदनलाल स्वर्णकार के पास अपना पंजीयन करा सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook