बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लिया कलेक्टर्स काॅन्फ्रेंस
कलेक्टर सहित जिला अधिकारी हुए शामिल
बलरामपुर 17 जुलाई : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फसल गिरदावरी, गोधन न्याय योजना, वृक्षारोपण, नजूल भूमि के लिए भूमिस्वामी हक प्रदान करने, कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए कौशल विकास तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार, किसानों के पंजीयन एवं किसान न्याय योजना संबंधी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

संयुक्त जिला कार्यालय भवन मंे स्थापित स्वान केन्द्र के माध्यम से कलेक्टर श्री श्याम धावडे़, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस., वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, तथा अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर वीडियो कान्फ्रेसिंग में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा कृषि मंत्री श्री रबीन्द्र चैबे ने छत्तीसगढ़ के परम्परागत एवं महत्वपूर्ण हरेली त्यौहार के दिन गोधन न्याय योजना प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए गौठानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो काॅन्फ्रेंस में कलेक्टरों से नये गौठानों के निर्माण में प्रगति, संचालित गौठानों में गौठान समिति के गठन की स्थिति तथा गौठान में कार्यरत स्वसहायता समूह के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी ग्राम पंचायतो में शीघ्र गौठान निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना को पशुपालकों एवं किसानों के लिए लाभकारी बताया तथा इसका लाभ अधिक से अधिक पशुपालकों हो, इस दिशा में कार्य करने को कहा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष अभियान चलाते हुए शत् प्रतिशत गिरदावरी के कार्य को 20 सितम्बर तक पूर्ण करें। उन्होंने नगरीय निकायों में नजूल भूमि के लिए निर्धारित शुल्क देकर भूमि स्वामी हक प्रदान करने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोरोना संकट को देखते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में आवश्यकता अनुरूप श्रमिको को रोजगार देने को कहा। मुख्यमंत्री ने शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह ही साफ-सफाई, अच्छी बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 20 जुलाई को हरेली त्यौहार के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, श्री विवेक चन्द्रा, श्री बालेश्वर राम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किशोर लकड़ा, उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं श्री बी0पी0सतनामी, उपसंचालक कृषि श्री अजय अनंत, श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा सहित नगरीय निकायों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment