ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : बिना मास्क पहने घूमने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 89084 रू. जुर्माना

कोरिया 17 जुलाई : कलेक्टर एस एन राठौर के निर्देष अनुसार जिले में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूमने और थूकने वालों पर लगातार जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं राजस्व की टीम द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु बिना मास्क पहने घूमने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर जुर्माना लगाकर ऐसा नहीं करने की समझाईष दी जा रही है। इसके साथ ही जागरूकता के लिए उन्हें मास्क का भी वितरण किया जा रहा है।

इसी कडी में आज कुल 3729 लोगों को बिना मास्क पहने घूमने और 115 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 89084 रू. जुर्माना लेकर समझाईष देते हुए छोड़ा गया है। जिसमें जनपद पंचायत सोनहत, मनेन्द्रगढ़ एवं बैकुण्ठपुर में बिना मास्क पहने घूमने पर 2719 लोगों से 14204 रू. तथा समस्त नगरीय निकायों में बिना मास्क पहने घूमने पर 1010 लोगों से 70990 रू. जुर्माने के रूप में लिया गया है। इसी तरह नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़, नगर पंचायत खोंगापानी एवं नई लेदरी तथा नगर पालिक निगम चिरमिरी में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 115 लोगों से 3890 रू. जुर्माने के रूप में लिया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook