बेमेतरा : महिला स्वसहायता समूह द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सूखा कचरा संग्रहण
बेमेतरा 17 जुलाई :जिले के विकासखण्ड साजा के अंतर्गत ग्राम पंचायत राखी में लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सूखा कचरा का छटनी कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत समूहों के द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर कचरा संग्रहण केन्द्र मे ले जाकर छंटाई करने का कार्य करते है। जिसमें कि ठोस कचरा प्लास्टिक इत्यादि को छटाई कर कबाड़ी वाले को दिया जाता है एवं गीला कचरा इत्यादि को छंटाई कर नाडेप खाद बनाने में उपयोग किया जा रहा है। ग्राम में ट्राईसाईकल के माध्यम से कचरा इकट्ठा किया जा रहा है। समूह कि महिलाएं गांव कि गलियों में सिटी बजाकर लोगों को कचरा बाहर लाकर गाड़ी में डालने के लिए सीटी के माध्यम से आवाज लगाते है।


उक्त कार्य को करते समय समूह कि महिलाएं सभी सुरक्षा उपकरण जैसे हाथ में ग्लोब्स, मुॅह में मास्क इत्यादि लगाये रहते है। गावों में तालाबो को सफाई, गली मुहल्ले इत्यादि का सफाई कर ताकि गांव साफ-सुथरा दिखें। स्वच्छ वातावरण का निर्माण करने कि जिम्मेदारी लक्ष्मी महिला समूह कि महिलाओं के द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। इस तरह से अपने गांव को साफ-सुथरा एवं अपने को आत्मनिर्भर बनाने कि दिशा में ग्राम राखी कि लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह के द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है।
Leave A Comment