ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : मनेन्द्रगढ़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मामला

ग्राम चैनपुर में अतिक्रामक की सहमति से हुई शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त

कोरिया 17 जुलाई :  कोरिया जिले के विकासखण्ड एवं तहसील क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम चैनपुर में आज राजस्व टीम के द्वारा शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उल्लेखनीय है कि यह भूमि मेडिकल कॉलेज मनेन्द्रगढ़ के लिए प्रस्तावित है।

   विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आज यहां बताया कि ग्राम चैनपुर, पटवारी हल्का नंबर 22, रा.नि.म - मनेन्द्रगढ़ में खसरा क्र. 80 की शासकीय भूमि पर ग्राम चैनपुर के ही निवासी शिवमंगल द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण किया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति का अन्य घर भी है, जहां वह अपने परिवार के साथ निवास करता है। यह भूमि भी अतिक्रमण की है, जो कि ग्राम चैनपुर के शासकीय भूमि खसरा नंबर 78/40 की है।
   आज तहसील क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ के तहसीलदार, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में अतिक्रमण धारी व्यक्ति की पूर्ण सहमति से अतिक्रमण को हटाया गया एवं आवश्यक कार्यवाही की गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook