ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 14 अगस्त को

जिले के 17 पंचायतों के 20 वार्डोें में होना है उपचुनाव

बलरामपुर 16 जुलाई : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 18 द्वारा प्रदत् शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियम 9 से 12 तथा 14 से 15-क की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकासखण्ड वार पंचायतों में त्रिस्तत्रीय उपचुनाव 2020 हेतु फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए स्थगित कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण की कार्यवाही पूर्ण कर द्वितीय चरण के कार्यवाही के तहत 21 जुलाई 2020 को दावा आपत्तियों को प्राप्त करने एवं 27 जुलाई को प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण की अंतिम तिथि नियत किया गया है। 04 अगस्त 2020 को दावा आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपिल करने एवं अपिल अधिकारी द्वारा निराकरण करने कि तिथि निर्धारित कि गई है इसी प्रकार 8 अगस्त को ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार कर 11 अगस्त को अनुपूरक सूचियों का मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारियों को सौपा जायेगा तत्पश्चात 13 अगस्त को अनुपूरक सूचियाँ मूल प्रारंभिक सूचियोें के साथ जोड़ा जायेगा तथा 14 अगस्त 2020 को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

ज्ञातव्य है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत 17 पंचायतोें के 20 वार्डो में उपचुनाव होना है जिसके तहत्  विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत कृष्णनगर वार्ड क्रमांक 01, ग्राम पंचायत दहेजवार वार्ड क्रमांक 02 एवं ग्राम पंचायत कोटरकी के वार्ड क्रमांक 09, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत मरकाडाड़ वार्ड क्रमांक 02, ग्राम पंचायत बदौली वार्ड क्रमांक 15, ग्राम पंचायत चाॅची वार्ड क्रमांक 10 एवं ग्राम पंचायत उधवाकटरा वार्ड क्रमांक 08 ,09, 10 में उपचुनाव होना है। इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जोकापाट वार्ड क्रमांक 14, ग्राम पंचायत कमारी वार्ड क्रमांक 09, ग्राम पंचायत लडुवा वार्ड क्रमांक  11, ग्राम पंचायत भोदना वार्ड क्रमांक 03, 07, ग्राम पंचायत कोरंधा वार्ड क्रमांक 10, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत कुदाग वार्ड क्रमांक 08, ग्राम पंचायत मोतीनगर वार्ड क्रमांक 06, ग्राम पंचायत कंजिया वार्ड क्रमांक 13, ग्राम पंचायत गोपीनगर वार्ड क्रमांक 04 एवं ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक 04 में उपचुनाव होना है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook