ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : एस.बी.आई ने कलेक्टर के हाथों अस्पताल को उपलब्ध कराया वेंटिलेटर

संक्रमण से पीड़ित गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर उपयोगी होगा: कलेक्टर श्री गोयल

महासमुंद 16 जुलाई : बढ़ते संकट को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक महासमुंद ने जिला अस्पताल को एक पोर्टेबल वेंटिलेटर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के हाथों उपलब्ध कराया। पोर्टेबल वेंटिलेटर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे और सिविल सर्जन डाॅ. आर. के. परदल ने ग्रहण किया। स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री अनूप कुमार वासवानी ने बताया कि पूरे देश के सभी जिला चिकित्सालयों में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जनहित में जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण सहयोग के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल मौजूद थे ।

     कलेक्टर श्री गोयल ने वेंटिलेटर को प्रदान करते हुए कहा कि यह जाहिर है कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर की सख्त जरूरत है और अभी के हालात को देखते हुए वेंटिलेटर की डिमांड में भी  इजाफा हुआ है। वेंटिलेटर कोरोना पीड़ित गंभीर मरीजों को सांस लेने में मदद करेगी। इसके अलावा इसका इस्तेमाल आईसीयू में पहले से भर्ती अन्य बीमारियों के रोगियों के ईलाज में उपयोग होगा। संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने इस बात को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझी। यह उनका सराहनीय काम है, कि हम सरकार के प्रयास में मदद करें। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर छोटा होने के कारण ऐसे पीड़ित मरीजों के पास लाने-ले जाने में सुविधा होगी और यह जगह भी कम लेगा। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारीगण उपस्थित थे । 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook