ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : जिला चिकित्सालय में जब्त किए गए तंबाकू उत्पाद किए गए नष्ट

महासमुंद 15 जुलाई :  जिला चिकित्सालय में अब तक जब्त किए गए तंबाकू उत्पाद आज  दूसरी बार नष्ट किए गए। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के चिकित्सालय परिसरों को तंबाकू मुक्त बनाने की मुहिम मे दैनिक जमा-तलाषी के साथ-साथ तंबाकू उत्पादों की जब्ती कर नष्ट करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज तक जिला चिकित्सालय परिसर से जब्त किए गए सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, खैनी एवं गुड़ाखू इत्यादि तंबाकू उत्पादों को जला कर शेष रह गए अपषिष्ट पदाथों सहित पाॅलीथीन आदि को गढ़ढ़ों में गाड़ कर नष्ट किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. परदल स्वयं मौके पर उपस्थित हुए। डाॅ. वारे ने इस तरह की कार्रवाई को अनुकरणीय बताते हुए विकासखण्ड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रांे में भी अमल में लाने के निर्देष दिए। वहीं, डाॅ. परदल ने कोरोना वायरस और तंबाकू उत्पादों के खतरे के प्रति आगाह करते हुए चिकित्सालय परिसर को तंबाकू मुक्त बनाने में निष्ठापूर्वक योगदान दे रहे सुरक्षाकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की मनोवैज्ञानिक परामर्षदाता श्रीमती मेघा ताम्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव सहित नगर सैनिक श्री धनेष टण्डन, श्री महेंद्र बंछोर, सुरेखा यादव, प्रमोदनी भोई सहित सुरक्षा सुपरवाइजर श्री रमेष कुमार सिंह व सुरक्षाकर्मी श्री रणजीत नारंग, गिरजानंद साहू, श्री लाल कुमार साहू, श्री गिरीष कुमार, श्रीमती कौषल्या नारंग एवं लीला चंद्राकर उपस्थिति रहे।

सिगरेट के डिब्बे में मिला बीड़ी का बंडल

बुधवार को ही डाॅ. परदल ने एक युवक को बिना मास्क पहने चिकित्सालय में प्रवेष करते देखा तो संदेहास्पद स्थिति मे उसकी जमा-तलाषी  ली गई। युवक की जेब से सिगरेट के डिब्बे में बीड़ी का बंडल मिला। ऐसे में, उसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में तंबाकू युक्त उत्पाद लेकर प्रवेष करने एवं सार्वजनिक स्थलों में इनके सेवन संबंधी प्रतिबंधात्मक नियमावली से अवगत कराया गया। नियम तोड़ते हुए पकड़े जाने पर युवक को पचास रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook