ब्रेकिंग न्यूज़

 20 फरवरी को उद्यमियों के लिए कार्यशाला, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग लगाने के बारे में मिलेगी जानकारी
जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 20 फरवरी को जशपुर में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला के माध्यम से उद्यमियों नवीन पंजीकृत उद्यमियों, व्यापारियों तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वंय का व्यवसाय एवं उद्यम स्थापित करने वाले हितग्राहियों को विषय विषेशज्ञों विस्तार से जानकारी दी जाएगी एवं उनके प्रश्नों एवं शंकाओं का भी समाधान किया जाएगा।

महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार श्री सी.आर टेकाम ने बताया कि  यह कार्यशाला 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में होगी। इस कार्यशाला में रायपुर से आए विषय विषेशज्ञ, जिले के उद्यमियों, नए उद्यमियों एवं व्यापारी संगठनों से जुड़े व्यवसासियों तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना  के हितग्राहियों को भारत सरकार के सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही उद्यम स्थापित करने के लिए कहां और कैसे  आवेदन करना है, शासन द्वारा उद्यम स्थापित करने के लिए किस तरह की सुविधाएं और ऋण एवं अनुदान दिया जाता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला में बैंकर्स भी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ शासन की नई औद्योगिक नीति के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook