ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : लाफिन खुर्द में  महिलाओं को पोषण वाटिका पर दिया गया प्रशिक्षण

महासमुंद 15 जुलाई : कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 14 जुलाई को पोषण स्मार्ट गांव लाफिंन खुर्द मे कृषक महिलाओं को पोषण वाटिका पर प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण में 10 महिलाएॅ उपस्थित थी। कृषक महिलाओं ने कोविड-19 से बचाव को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर सामाजिक दूरी को बनाकर प्रशिक्षण में भाग लिया।

लांफिन खुर्द में विषय वस्तु विशेषज्ञ डाॅ. श्रीमती निवेदिता पाठक द्वारा पोषण वाटिका में वर्षभर की योजना बताते हुए महिलाओं को वाटिका का ले आऊट बताया गया। प्रशिक्षण में कृषक महिलाओं को उत्तम थरहा की विशेषता, बीजोपचार तथा थरहा के लिये ऊँचा बेड बनाना, कद्दूवर्गीय सब्जियों के लिए मचान बनाना, पोषण वाटिका के प्रमुख अंग वर्मीकम्पोस्ट टांका की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सब्जी बीज के साथ बैगन व टमाटर की पौध कृषक महिलाओं को वितरित की गई। कृषक महिलाओं द्वारा 200 वर्ग मीटर की बाड़ी में वर्ष पर विटामिन व खनिज लवण से युक्त सब्जियांें का उत्पादन किया जाएगा। कृषक महिलाओं द्वारा पोषण वाटिका में केन्द्र द्वारा दिए फलदार पौधो आॅवला, मुनगा, सीताफल, आम, करौंदा के पौधों के साथ सब्जियां भी लगाया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook