ब्रेकिंग न्यूज़

राजधानी रायपुर में हुए 50 लाख के डकैती के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व कर्मी निकला मास्टर माइंड

 रायपुर : देवेन्द्र नगर इलाके में हुई 50 लाख के लूटकांड के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एसपी आरिफ शेख ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर डकैती का खुलासा किया उन्होंने बताया कि लूटकांड के बाद आरोपियों का क्लू मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और उन 5 आरोपियों को चलती ट्रेन में दिल्ली पहुंचने से 30 किलो मीटर पहले ही गिरफ्तार कर​ लिया गया । 49 लाख 10 हजार बरामद हुआ है. एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है इस लूटकांड का मास्टर माइंड मेलाराम को बताया जा रहा है जो 2 साल पहले काम छोड़ दिया था.


उसको पता था पैसा कहा रखा होता है. इसने ही योजना बनाई थी. मास्टरमाइंड मेलाराम अभी पुलिस कि पकड़ से बाहर है लेकिन जो लूटकांड में शामिल 5 सदस्य थे वे गिरफ्त में हैं सभी आरोपी बीकानेर के रहने वाले है. पांचों मर्डर के मामले में जेल जा चुके है. प्रार्थी भी बीकानेर का रहने वाला है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने मामले को डिटेक्ट करने वाले टीम को 1 लाख रुपए, आईजी आनंद छाबड़ा ने 30 हजार और एसएसपी आरिफ शेख ने 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोक जाखड़ (30 वर्ष), प्रेम जाट (22 वर्ष), जय किशन गोदारा (20 वर्ष), गणेश जाट (22 वर्ष) और भवर चौधरी (20 वर्ष) हैं । बता दें कि देवेंद्र नगर थाना इलाके के पंडरी स्थित छितिज अपार्टमेंट में आरोपियों ने प्रार्थी बजरंग शर्मा के घर पर 50 लाख कि डकैती की थी.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook