ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : बड़ेसाल्ही के कोरेन्टाईन सेंटर संयुक्त शाला परिसर प्रा.शा. रंताजीपारा में घोषित कन्टेनमेंट जोन समाप्त

कोरिया 13 जुलाई : जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम बड़ेसाल्ही के कोरेन्टाईन सेंटर संयुक्त शाला परिसर प्रा.शा. रंताजीपारा में 01 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के कारण क्वारेंटाईन सेंटर से 500 मी0 परिधि क्षेत्र के तहत पूर्व दिशा में जंगल, पश्चिम दिशा में चोपनपारा सीमा से पहले, उत्तर दिशा में दिनेश साहू किराना दुकान तक तथा दक्षिण दिशा में रंताजीपारा लाल प्रताप के घर तक की सीमा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था।

 उक्त घोषित कन्टेनमेंट जोन में पिछले 28 दिवस में कोई भी नए कोरोना पॉजीटिव केस नही पाया गया है। इसलिए कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा कन्टेनमेंट जोन को दिनांक 11.07.2020 को रात्रि 12.00 बजे से समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्र आवश्यक निर्देशों के साथ मुक्त किया गया है, जिसके तहत उक्त कन्टेनमेंट जोन में जिन व्यक्तियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है, उनके कोरेन्टाईन अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। चिन्हित क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी एसडीएम खड़गवां-चिरमिरी श्री पी.व्ही. खेस के मोबाईल नं - 9977875252 पर सूचित करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook