ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : नगर पालिक निगम चिरमिरी में तीन नवीन कन्टेनमेंट जोन घोषित

 कोरिया 13 जुलाई : कोरिया जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में 06 नये कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण नवीन कन्टेनमेंट जोन बनाये गये हैं। इनमें कोरेन्टाईन सेंटर जेट हॉस्टल, कुरासिया, गोदरीपारा के 03 मरीज, कोरेन्टाईन सेंटर एस.ई.सी.एल. हास्पिटल कोरिया कॉलरी वार्ड कं. 06 में 01 मरीज तथा कोरेन्टाईन सेंटर आई.टी.आई. चिरमिरी, वार्ड कमांक 05 में 02 मरीज शामिल हैं।


कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये कोरेन्टाईन सेंटर जेट हॉस्टल कुरासिया, गोदरीपारा चिरमिरी से पूर्व दिशा में बी टाईप पार्क गोदरीपारा (वार्ड क. 31), पश्चिम दिशा में सत्संग भवन गोदरीपारा (वार्ड क. 34), उत्तर दिशा में जोन वार्ड कार्यालय वार्ड ऑफिस (वार्ड क. 33) तथा दक्षिण दिशा में परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास, लाल बहादुर शास्त्री मैदान(वार्ड क. 31) को सील करते हुए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
 
इसी तरह नगर पालिक निगम चिरमिरी के कोरेन्टाईन सेंटर एस.ई.सी.एल. हास्पिटल से पूर्व दिशा में अम्बेडकर चैक की ओर जाने वाली पक्की सड़क, पश्चिम दिशा में उड़िया दफाई, कृष्णा मंदिर, उत्तर दिशा में मो0 उस्मान, मुकेश, अनिल का मकान तथा दक्षिण दिशा में हेमा सरकार व संतोषी का मकान तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर पालिक निगम चिरमिरी के कोरेन्टाईन सेंटर आई.टी.आई. चिरमिरी, वार्ड कमांक 05 में 02 मरीज पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरेन्टाईन सेंटर आई.टी. आई. चिरमिरी से पूर्व दिशा में पल्थाजाम पहाड़ चिरमिरी, वार्ड कमांक 05, पश्चिम दिशा में नगर पालिक निगम चिरमिरी का एस.एल.आर.एम. सेंटर की बाउण्ड्री, उत्तर दिशा में सरभोखा पहाड़ तथा दक्षिण दिशा में आई.टी.आई. छात्रावास भवन तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

आम नागरिकों का उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी एसडीएम खड़गवां-चिरमिरी श्री पी.व्ही. खेस मोबाईल नं - 9977875252 को नियुक्त किया गया है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook