कलेक्टर के निर्देष पर मक्का रकबा में वृद्धि करने कृषकों को वितरित किये गये मिनीकेट में बीज
गत् वर्ष की तुलना में 2464.39 रकबा में वृद्धि करते हुए 2932.39 हे0 रकबे में मक्का फसल बोनी की बनाई गई है कार्ययोजना
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में जिले में मक्का फसल के रोपण को प्रोत्साहित करने एवं रकबा में वृद्धि करने प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद भैयाथान अंतर्गत 78 ग्राम पंचायतों में मक्के की फसल के लिए कृषकों का चयन किया गया है, जिसमें पूर्व में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना द्वारा किसानों के 605 निजी भूमि में कूप निर्माण कार्य कराया गया था, उनको प्राथमिकता से चयन किया गया है, इसके साथ ही गौठान निर्मित किये गये 15 ग्राम पंचायतों के 187 हितग्राहियों का चयन किया गया है, इनमें ऐसे लाभार्थियों को शामिल किया गया है जो कि रबि की खेती करने के लिए अग्रसर है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा किसानों को बीज वितरण करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये हैं। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अबतक जिले में कृषकों को 200 क्विंटल मक्के का बीज मिनीकेट के रूप में वितरण किया जा चुका है, जिसकी बोवाई 1000 हे0 में की जा रही है। इसके साथ ही 392 क्विंटल मक्के के बीज के वितरण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है, जिसका वितरण 15 फरवरी 2020 से प्रारंभ किया जायेगा। जिसकी बोवाई 1962 हे0 में की जायेगी। जिला प्रषासन के द्वारा गत् वर्ष में रकबा 468 हे0 में बोये गये मक्का के फसल में वृद्धि करते हुए इस वर्ष रकबा 2932.39 हे0 में बोवाई की कार्ययोजना बनाई गई है, इसी प्रकार कृषकों को प्रोत्साहित करते हुए मक्का फसल रोपित करने मिनीकेट के रूप में बीज का वितरण किया जा रहा है।
Leave A Comment