ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : लोक सेवा केन्द्र/काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से होगा फसल बीमा

ऋणी और अऋणी किसानों के लिए 15 जुलाई तक सुविधा

बेमेतरा 10 जुलाई : प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत खरीफ फसलों का बीमा काॅॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। काॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) मे फसल बीमा का कार्य 01 जुलाई 2020 से प्रारंभ किया जा चुका है। किसान मुख्य फसल धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, मुंग, उड़द इत्यादि फसलों का बीमा करवा सकतें है। ई-जिला प्रबंधक (चिप्स) महेन्द्र वर्मा ने बताया कि किसानों को यह सुविधा जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी (सीएससी) केन्द्रों मे मील रहा है। इस योजना के अंतर्गत ऋणी व अऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा अंतिम तिथि 15 जुलाई तक कर सकतें है। सभी किसान अपनी नजदीकी काॅॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) मे जाकर बीमा आनलाईन करवा सकते है। किसानों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नही होगी अर्थात ग्राम पंचायत मे स्थित सीएससी केन्द्र से बीमा कर का लाभ लिया जा सकता है। सीएससी केन्द्रों की सुविधा ग्राम पंचायतों मे उपलब्ध है। बीमा हेतु फसलों के प्रकार के आधार पर अलग अलग प्रीमियम राशि किसानों को देनी होगी इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा। बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेजों मे बीमा प्रस्ताव बी-1, पी-2, फसल बुआई प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक और आधार की प्रतिलिपि आवश्यक है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook