ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : लज्ज्या-अशोक कुमार अलङ्ग स्मृति सम्मान समारोह 2020 संपन्न

संभाग कमिश्नर श्री अलंग के हाथों जिले के 5 विद्यार्थी हुए सम्मानित

कोरिया 09 जुलाई : जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के दो विद्यालय रामानुज हायर सेकेंडरी तथा शा कन्या विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष दिया जाने वाला लज्ज्या-अशोक कुमार अलङ्ग स्मृति सम्मान समारोह 2020 स्थानीय विश्राम गृह में संभाग के कमिश्नर श्री संजय अलङ्ग और जिले के कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

विदित हो कि संभागायुक्त श्री अलङ्ग अपने दिवंगत माता पिता के सम्मान में शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करते हैं, इस क्रम में यह आयोजन का पांचवा वर्ष था। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अत्यंत संक्षिप्त में रखे इस कार्यक्रम में 05 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र,मैडल,स्मृति चिन्ह और उपहार से सम्मानित किया  गया । इस वर्ष यह सम्मान प्राप्त करने वालो में रामानुज उच्च विद्यालय से दसवीं के बालदीप सिंह तथा बारहवीं से अनिल कुमार राजवाड़े शा कन्या विद्यालय में दसवीं कक्षा से हेमा राजवाड़े और बारहवीं से रुखसार को सम्मान प्रदान किया गया। प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवाँ स्थान प्राप्त करने वाली  सुष्मिता पाल को विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया । कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्री एस एन अहिरवार, एस डी एम बैकुण्ठपुर श्री  ज्ञानेंद्र ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार भीष्म पटेल, संबंधित विद्यालय के प्राचार्य ए एल गुप्ता, टोप्पो मैडम व पूर्व प्राचार्य उमाशंकर शुक्ल, राजस्व निरीक्षक फरीद खान व पटवारी योगेश गुप्ता तथा पालकगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook