ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  तातापानी में नहीं होगा सावन मेले का आयोजन

 बलरामपुर 07 जुलाई : सावन महीने में तातापानी में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध मेले को स्थगित किया गया है। तातापानी मेला समिति द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा कारणों को देखते हुए इस वर्ष मेला आयोजित न करने का निर्णय लिया गया है। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने बताया कि तातापानी मेला समिति द्वारा जिला प्रशासन को मेला आयोजित न होने की सूचना दी गई है। तातापानी मेला समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन माह में मेले का आयोजन किया जाता था। किन्तु इस वर्ष कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण मेला स्थगित किया गया है। मेले के आयोजन से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है। मेला समिति से श्रद्धालुओं से अपील की है कि लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहने।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook