ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर :  प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों से किया जा दस्तावेजों का संकलन

आवास स्वीकृति एवं दस्तावेज एकत्र करने के नाम पर न दें राशि: सीईओ श्री हरीष एस.

बलरामपुर 07 जुलाई : मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्थायी प्रतीक्षा सूची में दर्ज पात्र परिवारों एवं हितग्राहियों के दस्तावेजों (जैसे-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासबुक की छायाप्रति, मोबाईल नंबर इत्यादि) का संकलन किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जानकारी दी है कि योजना के नियमानुसार किसी भी चरण में हितग्राही से कोई भी शुल्क लेने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने हितग्राहियों से आग्रह किया है कि किसी को भी आवास स्वीकृति एवं दस्तावेज एकत्र करने के नाम पर राशि न दें और न ही प्रलोभन एवं बहकावे में आएं, यह शासन की महत्वपूर्ण और शत्-प्रतिशत पारदर्शी योजना है। 

सीईओ श्री हरीष एस. ने कहा कि अगर कोई आपसे प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति के नाम पे किसी अधिकारी या पदनाम बताकर लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर बायोमैट्रिक अंगूठा लगाने एवं किसी प्रकार की राशि मांग करता है, तो इसकी सूचना तत्काल जनपद व जिला पंचायत कार्यालय को दें। इसके अलावा अपने संबंधित जनपद के विकासखण्ड समन्वयक से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत हेतु विकासखण्ड समन्वयक बलरामपुर आकांक्षा टोप्पो मोबाईल नम्बर 88397-24714, विकासखण्ड समन्वयक कुसमी सोनालिका कुजूर मोबाईल नम्बर 93403-60320, विकासखण्ड समन्वयक राजपुर अर्चना प्रियंका तिग्गा मोबाईल नम्बर 62654-58672, विकासखण्ड समन्वयक शंकरगढ़ सूर्यकांत जायसवाल मोबाईल नम्बर 97534-58634, विकासखण्ड समन्वयक रामचन्द्रपुर विक्की प्रसाद गुप्ता मोबाईल नम्बर 97545-74842 एवं विकासखण्ड समन्वयक वाड्रफनगर संदीप कुमार नेताम मोबाईल नम्बर 78270-82559 है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook