राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 24 फरवरी को
बलरामपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा सभी विभागों से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने एवं जिले के लक्ष्य को पूरा करने संबंधी कार्ययोजना पर चर्चा की गयी। ज्ञात हो कि 24 फरवरी 2020 को जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाना है जिसमें जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं/केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय/मदरसा/निजी स्कूलों/महाविद्यालयों/तकनीकी शिक्षा संस्थान के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जायेगा एवं छूटे हुये बच्चों को 28 फरवरी 2020 माॅप-अप दिवस को दवा दी जायेगी।
एल्बेंडाजाॅल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली दी जायेगी। जिला नोडल अधिकारी(एनडीडी) डाॅ. रवि लिंकन बड़ा ने बताया है कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 24 फरवरी 2020 को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल 392005 बच्चों(1 से 19 वर्ष) को एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा अधिकारी, स्कूल, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आम जनता से अपील की है कि 01 से 19 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर अपने बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजाॅल खिलायें, जिससे बच्चों को कृमि मुक्त कर बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके।
Leave A Comment