ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जारी

दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि आज

बलरामपुर 06 जुलाई :  राज्य शासन की बच्चों को कक्षा पहली से 12 वीं तक अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा-सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में दृढ़ कल्पना साकार स्वरूप ले रही है। जिले के तीन विकासखण्ड मुख्यालय बलरामपुर, वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संचालित हो रहें हैं तथा इनमें प्रवेश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं योग्य और प्रशिक्षित इंग्लिश माध्यम से शिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी प्रगति पर है। कलेक्टर की अध्यक्षता में विद्यालयों की अलग-अलग समितियां पंजीकृत हो चुकी हैं। शासन की इस पहल से अभिभावकों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रत्येक कक्षा के लिए 40 सीट निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदन पत्रों पर समिति द्वारा 5 जुलाई 2020 तक निर्णय लेने के उपरांत दावा/आपत्ति हेतु 02 दिनों का अवसर अभिभावकों को दिया गया है। प्राप्त दावा/आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम प्रवेश सूची 10 जुलाई को विद्यालय के सूचना पटल पर तथा अभिभावक-ग्रुप (व्हाट्सएप्प) पर प्रसारित किया जाएगा ।

प्राथमिक कक्षा में  01 किलोमीटर, माध्यमिक हेतु 3, हाई स्कूल व हायर सेकंडरी हेतु क्रमश: 5 व 7 किलोमीटर की परिधि में निवास करने वाले छात्रों को मेरिट सूची के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। कक्षा 11वीं व 12वीं में वाणिज्य तथा विज्ञान (गणित) स्ट्रीम चलाये जाने का निर्णय लिया गया हैं, वहीं 15 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं अभिभावकों की देख-रेख में संचालित की जाएगी। कक्षा प्रारम्भ करने से पूर्व छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा निःशुल्क पुस्तकें, गणवेश तथा अन्य स्वीकृत सुविधायें प्रदान करने की योजना है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook