ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : कलेक्टर ने दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को दिया स्मार्ट फोन

अब रीना एवं दशरथ करेंगे स्मार्ट फोन से पढ़ाई

बलरामपुर 06 जुलाई : दिव्यांग बच्चों को सुगम शिक्षा की प्राप्ति के लिए शासन स्तर पर अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में रूचि बनी रहे तथा नये तकनीकों का उन्हें भरपूर फायदा हो, इस दिशा में पहल करते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने दृष्टिहीन कु. रीना सिंह एवं दशरथ सिंह को स्मार्ट फोन प्रदाय किया। तकनीक के प्रयोग से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी हो रही है। कलेक्टर श्री धावड़े ने बच्चों को स्मार्ट फोन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया कि स्मार्ट फोन के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। स्मार्ट फोन में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं तथा बच्चे विषयवार पाठ्यक्रम को सुनकर शिक्षा प्राप्त करेंगे। स्मार्ट फोन का उपयोग कर आसानी से अध्यापन कार्य करने हेतु दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को एनसीईआरटी रायपुर में समग्र शिक्षा द्वारा 03 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook