ब्रेकिंग न्यूज़

 चांगरों में जीरफुल के उत्पादन से जुड़ी महिलाओं से मिले कलेक्टर
बलरामपुर : कलेक्टर ने चांगरों में जीराफुल का उत्पादन कर रहे महिला समूह से  मुलाकात कर उनके प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। समूह की महिलाओं ने उन्हें बताया कि वर्तमान में घर से ही कार्य कर रही है तथा पैकेजिंग कर मांग के अनुसार आपुर्ति कर रही है। कलेक्टर ने बताया कि चांगरों के जीराफूल चावल की अपनी पहचान है, हमे इसे बनाए रखना के लिए परिश्रम करना है। उन्होंने धान कूटने की परंपरागत पद्दति ढेकी के बारे में चर्चा करते हुए अपने निजी अनुभव भी साझा किए ।
 
कलेक्टर ने महिलाओं से बात करते हुए उनके समस्याओं के बारे में पूछा तथा उसके जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ग्राम अय्यारी पहुँचकर वहां स्थित राइस मिल का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने महिला सरपंच से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं के बारे में जाना ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook