ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने किया ग्राम-बिलई एवं बटार का दौरा
बेमेतरा : शासन की फ्लैगशिप सुराजी गाँव योजना जो ग्रामीणों से सीधे जुडी हुई है इस महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी (एन.जी.जी.बी.) के तहत जिला बेमेतरा के ग्राम पंचायता मेें गौठान निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है। साथ ही पूर्व वर्ष में में स्वीकृत अधिकांश गौठान निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया गया है । जिसके आकस्मिक अवलोकन के लिए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा आज बुधवार को  ग्राम-बिलाई एवं बटार में आदर्श गौठान का निरीक्षण किया गया। उस दौरान ग्रामीण एवं मां सरस्वती स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा आजीविका संवर्धन हेतु विभिन्न एक्टीविटी किया जा रहा है। जैसे:-गौठान के गोबर  से जैविक खाद तैयार कर एवं चारागाह स्थल में सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है ।
 
जिसमें प्रमुख रूप से आलू, चना, तिवरा प्याज एवं पपीता आदि प्रमुख रूप से शामिल है। कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत के विभिन्न स्व सहायता समूह को विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक लाभ लेने के लिए निर्देशित किया गया । इस अवसर पर श्रीमति रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा नवीन साहू सहायक परियोजना अधिकारी  अरविंद कश्यप कार्यक्रम अधिकारी के साथ ग्राम सचिव एवं विभिन्न ग्रामीण एवं स्व सहायता समूह उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook