ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया में दो और कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरिया :  कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर द्वारा जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित क्वारेंटाईन सेंटर आवास होटल में 1 मरीज का कोविड जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर आवास होटल के संपूर्ण परिसर को पूर्व में घोषित कंटेनमेंट जोन की अवधि 28 दिवस के लिए बढा दी है। वहीं नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ के पेड क्वारेंटाईन सेंटर राजस्थान भवन धर्मशाला, स्टेशन रोड मनेन्द्रगढ़ तथा जनपद पंचायत भरतपुर के क्वारेंटाईन सेंटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास जनकपुर (पुराना) में 1-1 मरीज के कोविड जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थल के संपूर्ण परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि आम नागरिकों का उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इन क्षेत्रों में समस्त कार्यों के निर्वहन हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व प्रभारी अधिकारी होंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook