ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया :  1 जुलाई से सी.एस.सी. सेंटरों में फसल बीमा योजना की शुरुवात

कोरिया : सी. एस. सी ई-गवर्नेस सर्विस इण्डिया लिमिटेड के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कि शुरुवात 1 जुलाई 2020 से कर दी गई है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसलों का बीमा लोक सेवा केन्द्रों और सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है जिसके लिए हितग्राहियों को बीमा राशि के अलावा अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। ग्रामीण किसान मुख्य फसल धान सिंचित, असिंचित, मक्का, शोयाबिन, मूंगफली, मूंग ,उड़द इत्यादि फसलों का बीमा करा सकतें हैं। किसानों को यह सुविधा जिले के सभी 353 केन्द्रों से मिल सकेगी।

जिले के लिए एग्रीकल्चर इश्योंरेन्स कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है । इस योजना के अन्तर्गत ऋणी एवं गैर ऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा अंतिम तिथि 15 जुलाई तक नजदीकी लोक सेवा केन्द्रों और सामान्य सेवा केंद्रों से आनलाइन बीमा करा सकतें है । बीमा के लिए बीमा प्रस्ताव बी -1, पी -2, फसल बुआई प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक एवं आधार की प्रतिलिपि देना अनिवार्य है । कामन सर्विस सेंटर से  फसल बीमा की शुरुवात होने से किसानों को असुविधा का सामना  नहीं करना पड़ेगा ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook