ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : कलेक्टर ने किया ग्राम पंचायत सिंघोर, उज्ञांव, अमृतपुर, नटवाही एवं सोनहत का दौरा

कोरिया 02 जुलाई : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने अपने भ्रमण के दौरान जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत सिंघोर, उज्ञांव, अमृतपुर, नटवाही एवं सोनहत का दौरा कर वहां हो रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सिंघोर में पंचायत भवन एवं आंगनबाडी केंद्र का अवलोकन करते हुए गोपद नदी के नाला में जल संसाधन विभाग द्वारा एनीकट, स्टाॅप डेम निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने एवं सिंघोर के स्कूल मैदान में सोलर हाईमास्क का स्थल परिवर्तन करने, स्कूल फुटबाल मैदान समतलीकरण एवं गोलपोस्ट लकडी के स्थान पर लोहे का पोल लगाने तथा स्कूल एवं आश्रम के कैम्पस को चैनलिंक फेंसिंग कर पौधारोपण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया।
 
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत उज्ञांव में षासकीय भवनों में बाउंड्री कर पौधारोपण करने एवं महात्मा गांधी नरेगा से निजी भूमियों का कराये गये समतलीकरण में फसल चक्रण कर फसल लगाने एवं नदी नालों में सिंचाई के लिए पानी रोकने हेतु डेम, स्टाॅप डेम, एनीकट निर्माण हेतु स्थल चयन करने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। इसी तरह उन्होंने ग्राम पंचायत अमृतपुर में स्वीकृत नवीन पंचायत भवन सह उचित मूल्य दुकान स्थल में षासकीय भूमि का सीमांकन कर बाउंड्री बनाने एवं वृक्षारोपण करने तथा नवीन पंचायत भवन निर्माण को समय सीमा में पूर्ण करने कहा।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत नटवाही के सामुदायिक मवेषी आश्रय स्थल में नेपियर घास एवं फलदार पौधे लगाने, गांगी रानी धार्मिक स्थल में पानी पीने का प्लेटफार्म बनाने, गांगी रानी स्थल पर सांस्कृतिक भवन में पानी टंकी लगाकर सोलर पंप से पानी सप्लाई करने, सामुदायिक षौचालय बनाने, महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत तालाब निर्माण में पानी भराव हेतु इनलेट की व्यवस्था करने, मेलास्थल के आसपास फलोद्यान विकसित करने  पर चर्चा की। इस मौके पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसडीएम सोनहत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, जनपद पंचायत सोनहत के सीईओ श्री आर एस सेंगर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook