कोरिया : कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की ली जानकारी, चिकित्सीय सुविधा संबंधी जर्जर भवनों की शीघ्र मरम्मत कराने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
कोरिया 02 जुलाई : कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गठित एवं संचालित जिला स्वास्थ्य एवं कार्यकारिणी समिति, जिला गुणवत्ता निर्धारण समिति एवं अन्य जिला स्तरीय समितियों की बैठक संपन्न हुई। जहां उन्होंने कहा कि जिला से राज्य और राज्य से देश की प्रगति होगी, जब हर व्यक्ति स्वस्थ और तंदरूस्त होगा। कोरिया जिले में बेहतर चिकित्सा एवं समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं हर व्यक्ति के लिए आवश्यक हैं। इसमें किसी तरह की कमी ना रखें।
कलेक्टर ने बैठक में मुख्य स्वास्थ्य सूचकांक में जिले की स्थिति एवं वर्ष 2019-20 की योजना एवं जिले की उपलब्धियों पर चर्चा की। संस्थागत में प्रसव प्रगति लाने निर्देश दिए एवं पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने उपस्थित चिकित्सकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने जिले में स्थित चिकित्सीय सुविधा संबंधी स्वास्थ्य संस्थानों, निर्माणाधीन भवनों एवं मरम्मत पर विशेष चर्चा करते हुए जर्जर भवनों की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी स्वास्थ्य संबंधित भवनों का यदि कार्य पूरा हो गया हो तो, शीघ्र हैंड ओवर करें। बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 से बचाव एवं उपचार तथा कोविड हॉस्पिटल की जानकारी के साथ क्वारेंटाइन सेंटरों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की जानकारी प्राप्त की तथा स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास विभाग को आपस मे समन्वय कर उनकी जानकारी संधारित रखने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने के निर्देश दिए एवं जिले में उपलब्ध विभिन्न एम्बुलेंस वाहनों की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की जानकारी एवं जिले में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों की जानकारी लेकर शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। बैठक में सीएमएचओ, सभी बीएमओ एवं जिला स्तरीय समितियों के नोडल अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave A Comment