ब्रेकिंग न्यूज़

 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस:जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मंलगवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर में स्वास्थ्य अधिकारियों को अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। बैठक में सी.एम.एच.ओ. द्वारा 24 फरवरी 2020 को सामुहिक दवा सेवन कराने एवं 28 फरवरी तक मॉप-अप राउंड गतिविधियां के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में सी.एम.एच.ओ. डाॅ.टोप्पो ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जिलेे के सभी अंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, तकनीकी शिक्षा संस्थान, महाविद्यालयों, आई.टी.आई., पालिटेक्निक कालेज, आश्रम-छात्रावास, के एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेन्डाजॉल की निःशुल्क गोली खिलाई जायेगी। जिसमें एक से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में एवं 2 से 3 वर्ष के बच्चों को एक गोली पीस करके एवं 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाई जायेगी। ऐसे बच्चें जिन्हें गोली नही खिलाई गई है, उन्हें मॉप-अप दिवस (28 फरवरी 2020) को किया जाना है। जशपुर जिला अंतर्गत लगभग 3,60,932 (तीन लाख साठ हजार नौः सौ बत्तीस) बच्चों को एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

सी.एम.एच.ओ. डाॅ.टोप्पो ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में रैपिड रिस्पांस दल का गठन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर किया गया है। ताकि सामूहिक दवा सेवन के पश्चात् किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रतिक्रिया होने पर अतिशीघ्र उपचार किया जा सकें। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों से 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा पीड़ितों को निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में रिफर करने के निर्देश दिए गए है। कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु जिला, विकासखण्ड तथा सेक्टर स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु पर्यवेक्षक दल गठित करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय सहित सभी एसडीएम एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook